लातेहार, नवम्बर 22 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के वन विभाग कार्यालय परिसर स्थित एक आवास में 16 वर्षीय किशोरी ने पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता वन विभाग कार्यालय में पदस्थापित है। किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा थीं। इधर, बालूमाथ थाना पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में कर अंत परीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया है। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि किशोरी ने आत्महत्या किन कारणों से की यह पता नहीं चल पाया है। इस घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...