सहरसा, जुलाई 9 -- सहरसा ,नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के हनुमान चौक स्थित एक लाज में रहकर पढाई करने वाली दसवीं की छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। मृतक सोनाक्षी कुमारी(15)खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत केजरी गांव निवासी अमरेंद्र कुमार की पुत्री थी। जो शहर के निजी सीबीएसई स्कूल की छात्रा थी। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।कमरे की तलाशी के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला ।जिसमें किसी को भी दोषी नहीं बताया है। पुलिस सुसाइड नोट की छानबीन कर रही है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस पदाधिकारी खुशबू कुमारी, मुकेश यादव, विजय पासवान आदि मौके पर पहुंचकर छानबीन किया। फोरेंसिक टीम द्वारा भी जांच-पड़ताल किया गया। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया सोनाक्षी सहित उसकी बड़ी बहन और छोटा भा...