हरदोई, नवम्बर 13 -- हरदोई। शाहजहांपुर रोड स्थित कोर्रिया गेट के पास से लग्जरी कार सवार तीन आरोपितों ने छात्रा को बुलाया। फिर उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। जिससे आरोपित छात्रा व गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए। आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली देहात में तहरीर दी है। जिसमें लिखा है कि उसकी पुत्री शाहजहांपुर रोड स्थित एक कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा है। गुरुवार को छात्रा रोज की तरह पढ़ने के लिए विद्यालय गई थी। पीड़ित पिता का आरोप है की लग्जरी सवार गांव के ही आरोपित हजमा सिद्दी, हुसैद, आकाश व बादल के खिलाफ आरोप लगाया है चारों आरोपित ने उसकी पुत्री को पहले तो अपनी लग्जरी कार के पास बुलाया। उसके बाद उसे जबरन कार में डाल लिया। इसके बाद उ...