जहानाबाद, जून 28 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के कुर्था में कोचिंग संस्थान के संचालक के द्वारा दसवीं की छात्रा के साथ बलात्कार करने के मामले के मुख्य आरोपी अमकेश कुमार को घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मुख्य आरोपी मानिकपुर थाना क्षेत्र के निघवा गांव का रहने वाला है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक ने बताया कि छात्र के साथ बलात्कार के मुख्य आरोपी पर पीड़िता की मां के द्वारा महिला थाना में केस दर्ज कराया गया। पुलिस अधीक्षक के द्वारा केस दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी गयी। टीम में कुर्था थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महिला थाना अध्यक्ष प्रगति कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया था। पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीम के द्वारा मुख्य आरोपी अमकेश क...