हापुड़, नवम्बर 26 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिमरौली में स्थित एक स्कूल के हास्टल से कक्षा दसवीं का एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं लग सका है। स्कूल के स्वामी ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। गांव सिमरौली निवासी विकास कुमार तेवतिया ने बताया कि उनके विद्यालय में दक्ष बंसल कक्षा दसवीं का छात्र है। दक्ष बंसल स्कूल के हास्टल में रहता है। 24 नवंबर की शाम को विद्यालय के छात्रावास के सीसीटीवी फुटेज में दक्ष बंसल स्पष्ट दिखाई देता है। छात्र ने स्कूल की दीवार पार कर अपने स्तर से बाहर प्रस्थान किया। इसके बाद से छात्र छात्रावास में वापस नहीं लौटा। छात्र के गायब होने के बाद विद्यालय के स्टाफ द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी उसकी कुछ पता नहीं लग सका। उन्होंने छात्र की गुमशुदगी दर्ज कराई ...