अमरोहा, दिसम्बर 15 -- हसनपुर, संवाददाता। कक्षा 10 का छात्र अपने ही स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस दोनों को तलाश करने में जुट गई है। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जानकारी के मुताबिक जनपद संभल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव निवासी 15 वर्षीय छात्र सैदनगली के एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज में पढ़ता है। इसी विद्यालय में कस्बा निवासी 14 वर्षीया किशोरी कक्षा आठ में पढ़ रही है। सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बीती 11 दिसंबर की रात किशोरी घर से गायब हो गई। परिजनों को संदेह है कि छात्र उसे बहला-फुसलाकर कर ले गया है। कई दिन तक परिजनों ने दोनों को काफी तलाश लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला तो सैदनगली पुलिस को मामले की जानकारी दी।...