मुंगेर, मई 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को दसवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु कुमार की शिक्षक के द्वारा की गई पिटाई के बाद पीड़ित छात्र के परिजनों ने पिटाई करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की। छात्र की पिटाई से छात्र और उसके अभिभावक आक्रोशित हैं। जानकारी के अनुसार नगर के चमनगढ़ निवासी छात्र प्रियांशु कुमार ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के एक शिक्षक ने उसकी बिना किसी कारण के पिटाई कर दी। उसने बताया कि वह कक्षा में बैठा था, तभी शिक्षक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। छात्र का कहना है कि उसे समझ नहीं आ रहा है कि शिक्षक ने उसे क्यों पीटा। वहीं छात्र के पिता अरविंद कुमार साह ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। इस बाबत ...