बोकारो, अगस्त 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सीबीएसई बोर्ड में जिले के स्कूलों को बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। दसवीं कक्षा व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों का न्यूनतम 75% उपस्थिति अनिवार्य है। बोर्ड केवल चिकित्सा व राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी लेने के कारण आपात स्थितियों में आवश्यक दस्तावेज या रिकॉर्ड के साथ 25% उपस्थिति की छूट प्रदान करता है। दसवीं की परीक्षा में छात्रों को इस बार कम गैप मिलेगा। सीबीएसई की ओर से सत्र 2025-26 की बोर्ड परीक्षा इस बार दो बार आयोजित की जाएगी। फरवरी में आयोजित होने वाली पहली मुख्य परीक्षा में विद्यार्थियों को परीक्षा के बीच का गैप कम मिलेगा। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प...