कौशाम्बी, फरवरी 15 -- चाकवन चौराहा स्थित जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज में दसवीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को जूनियर छात्र-छात्राओं ने विदाई दी। समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकित यादव ने कहा की बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं। ऐसे में हम जैसा चाहे वैसे आकार में ढाल सकते हैं। बच्चों को जैसी शिक्षा एवं संस्कार मिलेगा वैसा उनका व्यक्तित्व बनेगा। विद्यालय की प्रबन्धक विद्या सिंह ने यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों को बड़ी ही तन्मयता और इमानदारी के साथ नकल मुक्त परीक्षा देकर विद्यालय ही नहीं अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन करने का आवाहन करते हुए आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य सत्य नारायण सिंह ने परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान नीलम सिंह, शैलजा सिंह, प्रीति सिंह, रिचा सिंह, नवनीत, सुवेश...