नई दिल्ली, जुलाई 5 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं में नॉन-प्लान दाखिले की दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह अवसर उन छात्रों के लिए है जो मार्च में आयोजित पहले चरण के दौरान आवेदन नहीं कर पाए थे। इसके लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए तिथि घोषित कर दी है। केंद्रीकृत सामान्य प्रवेश परीक्षा जिला स्तर पर प्रवेश के लिए 2 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...