मुजफ्फर नगर, सितम्बर 2 -- दसलक्षण पर्व के पांचवें दिन सोमवार को सभी जैन मंदिरों में उत्तम सत्य धर्म मनाते हुए पूजा अर्चना गई। सोमवार को श्री 1008 शान्तिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मन्दिर मुनीम कॉलोनी में विधानाचार्य पं मधुबन जैन शास्त्री द्वारा विधान कराया गया। श्री जी का अभिषेक महाशान्तिधारा करने का सौभाग्य विभोर जैन, अतुल जैन, पारस जैन परिवार को प्राप्त हुआ। पूजा अर्चना में पं मधुबन जैन, जितेन्द्र जैन (टोनी), मदन लाल जैन, अखलेश जैन, संजय जैन, विपिन जैन, सुखमाल जैन, प्रेम चंद जैन, अजय जैन, प्रमोद जैन, शीतल जैन, अशोक जैन, दीपक जैन, सुनील जैन, अनुज जैन आदि मौजूद रहे। उत्तम सत्य धर्म हमें यही सिखाता है कि आत्मा की प्रकृति जानने के लिए सत्य आवश्यक है और इसके आधार पर ही परम आनंद मोक्ष को प्राप्त करना मुमकिन है। अपने मन व आत्मा को सरल और शुद्ध बना...