चतरा, नवम्बर 13 -- दसगात्र पर पौधरोपण कर बेटों ने माँ को दी श्रद्धांजलि दसगात्र पर पौधरोपण कर बेटों ने माँ को दी श्रद्धांजलि इटखोरी प्रतिनिधि कोनी पँचायत के कोनी गांव में चंद्रिका चंद्रवंशी अशोक चंद्रवंशी परवीन चंद्रवंशी के माँ के दशगात्र कार्यक्रम पर पौधरोपण कर बेटों ने मां को दी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्य रूप से तीनों बेटों के अलावे पँचायत के मुखिया रंजय भारती समाज के अध्यक्ष छात्रधारी राम, रामाधार राम, अशोक राम अवधेश राम राहुल राम बबलू राम, मनोज राम, पिंटू राम, अरविंद राम, प्रभु राम समेत अन्य उपस्थित थे । इस मौके पर मुखीया रंजय भारती ने कहा कि दसगात्र के दिन पौधारोपण करना एक पर्यावरण अनुकूल श्रद्धांजलि है जो पर्यावरण और समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश है। पौधारोपण से मां की यादें सदा जीवित रहे इसी उद्देश्य को लेकर पुत्रो द्वारा अप...