पटना, सितम्बर 5 -- पूर्व मंत्री एवं जदयू नेता दसई चौधरी और भुवन पटेल शुक्रवार को बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ जनसुराज में शामिल हो गए। शेखपुरा हाउस आवास में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने दोनों नेताओं को पीला गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर उदय सिंह ने कहा कि मैं नीतीश कुमार का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, लेकिन अब वे वैसे लोगों के साथ घिरे हुए हैं जो बिहार को तेजी से सर्वनाश की ओर ले जा रहे हैं। वे राह भटक गए हैं। दसई चौधरी ने कहा कि वे संगठन में काम करने आए हैं। पार्टी जो काम देगी, उसे पूरा करेंगे। भुवन पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे जीनियस मुख्यमंत्री हैं, कार्यकर्ताओं पर ध्यान देते रहे हैं। मगर अब वहां पार्टी के पुराने समर्पित कार्यकर्ताओं को दिक्कत हो रही है। इस दौरान प्रदेश अध्यक...