आरा, जुलाई 4 -- आरा। निज प्रतिनिधि गुप्त नवरात्र पर महावीर मंदिर रमना परिसर स्थित दश महाविद्या मंदिर में नवमी पर पाठ का समापन हुआ। मंदिर के पुजारी जितेंद्र बाबा ने श्रद्धालु भक्तों को हवन कराया। इसके बाद कुंवारी कन्या पूजन व भोज कराया गया। इसमें 111 कन्या उपस्थित रहीं। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। हनुमान मंदिर के पुजारी सुमन बाबा ने बताया कि गुरुवार को गुप्त नवरात्र का समापन हुआ। तंत्र शास्त्र के अनुसंधान का नवम दिवस रहा। दशमी को प्रयोग दिवस मनाया जाता है। इसमें दसों द्वार खुला रहता है। मौके पर सतेन्द्र नारायण सिंह, सुनील सिंह अधिवक्ता, यशवंत नारायण, कुमार मोहित, मधुसूदन वर्मा, संजय राय, अभय विश्वास भट्ट, रवि सहाय, संगीता देवी,ऋचा कुमारी, प्रिया पाण्डेय, पवन पाण्डेय, डॉ सत्य नारायण उपाध्याय, एसके सिंह, ठाकुर राजकिशोर सिंह, जादूगर मह...