हाथरस, सितम्बर 27 -- सादाबाद। ग्राम पंचायत कजरौठी के पंचायतघर पर शुक्रवार को विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लक्ष्य को लेकर ग्राम प्रधान के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसे लेकर मुख्यमंत्री के ऑनलाइन कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया। कार्यक्रम के बारे में एडीओ पंचायत रामकिशन सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतें विकसित भारत की आधारशिला हैं। सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों से अपील की गई कि वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा 2047 तक विकसित राष्ट्र और प्रदेश के जो संकल्प लिए गए हैं, उनके संबंध में अपने सुझाव और विचार साझा करें। बीडीओ सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम प्रधान गांवों की दशा और दिशा बदलने के लिए संकल्प के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम विकास की बुनियाद गांवों में ही रखी जाती है, इसलिए सभी ग्राम प्रधा...