वाराणसी, जनवरी 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दशाश्वमेध स्थित जलकर के पंपिंग सेट में गड़बड़ी आने से बुधवार भोर में गोदौलिया उपकेंद्र के दशाश्वमेध फीडर से आपूर्ति बाधित हो गई। इससे घाट और आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया। गड़बड़ी ठीक करने के दौरान दो ट्रांसफार्मरों से बिजली आपूर्ति व्यवस्था बाधित रही। लगभग आठ ट्रांसफार्मरों से सप्लाई नॉर्मल रही। सर्किल प्रथम के अधीक्षण अभियंता प्रदीप गोगानिया ने बताया कि पंपिंग सेट मीटर सेक्शन में आई खराबी से सप्लाई बाधित हुई थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य कराया गया। घाट समेत आसपास की सप्लाई नॉर्मल रही। दशाश्मेध स्थित जलकर के पंपिंग सेट के मीटर सेक्शन में गड़बड़ी से तेज जर्क होने से गोदौलिया उपकेंद्र की 33 की लाइन से सप्लाई बाधित हो गई। ड्यूटी मौजदू एसएसओ ने तत्काल अफसरों को सूचना दी। जानकारी ...