वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। गंगा में बाढ़ का पानी अब आबादी की ओर बढ़ चला है। घाटों को जलमग्न करने के बाद गंगा गलियों की ओर बढ़ने लगी हैं। ढाब क्षेत्र की खेती प्रभावित होने लगी है। शहर में सोमवार को पानी दशाश्वमेध घाट स्थित जल पुलिस चौकी तक पहुंच गया। जलस्तर में बढ़ाव अभी 3 सेमी प्रतिघंटे की रफ्तार से जारी है। अस्सी घाट पर सबसे ऊपर वाली सीढ़ी तक पानी पहुंच गया है। अब सुबह-ए-बनारस मंच के पास गंगा आरती हो रही है। मां गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जलस्तर के हिसाब से आरती का स्थल बदला जा रहा है। पुराने अस्सी घाट के दुकानें हटने लगी हैं। दशाश्वमेध घाट पर सावन के पहले सोमवार पर स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। बैरिकेडिंग के साथ एनडीआरएफ के जवान मोटरबोट से पेट्रोलिंग कर रहे थ...