वाराणसी, जनवरी 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। दशाश्वमेध घाट पर बजड़े में दो पक्षों में जमकर मारपीट का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं, तो दो युवक बचने के लिए गंगा में कूद गए। करीब 10 मिनट तक अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस की आरंभिक छानबीन में सामने आया है कि बिहार के युवक गंगा में कूदकर नहा रहे थे। नहाते समय छींटा बजड़े पर बैठे यात्रियों पर चला गया। इसके बाद विवाद शुरू हुआ। बिहार से आए युवकों के साथी और यात्रियों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के बाद बिहार से आए युवक भाग निकले। पुलिस के पास कोई पक्ष शिकायत लेकर थाने नहीं पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...