कोडरमा, अक्टूबर 29 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के दशारो पंचायत में चल रहे वार्ड स्तरीय दशारो प्रीमियर लीग नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को वार्ड नंबर 10 और वार्ड नंबर 7 की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में वार्ड नंबर 10 की टीम ने वार्ड नंबर 7 को 10 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नंबर 10 की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 94 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाबी पारी में वार्ड नंबर 7 की टीम पूरी मेहनत के बावजूद 84 रन ही बना सकी और मैच 10 रनों से हार गई। मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को कप और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विजेता टीम को 11,000 और उपविजेता टीम को 7,001 की नकद राशि प्रदान की गई। वार्ड नंबर 10 के खिलाड़ी संदीप कुमार को शानदा...