नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- दशहरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में देवी आराधना के बाद रविवार को बलरामपुर में 825.29 करोड़ की 124 परियोनाओं की सौगातें दीं। योगी ने लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन विकास, सेतु, परिवहन समेत अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। राजकीय पालीटेक्निक का लोकार्पण भी किया। इसके अलावा बलरामपुर में ट्रांजिट हास्टल, राजकीय आइटीआइ बेलीकला तुलसीपुर और विशुनपुर विश्राम में 100-100 सीट महिला एवं पुरुष छात्रावास का लोकार्पण भी किया। गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बलरामपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मां पाटेश्वरी मंदिर में रात्रि विश्राम किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही योगी ने नवरात्र...