लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- दशहरे मेले में बिजली से चलने वाले झूलों की सुरक्षा को लेकर विद्युत सुरक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। विभाग ने नगर पालिका लखीमपुर को पत्र जारी कर झूलों की एनओसी लेने की बात कही हैं। विद्युत सुरक्षा केंद्र के अधिकारी ने चेतावनी दी कि एनओसी न लेने की स्थिति में किसी भी दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी नगरपालिका की होगी। उन्होंने कहा कि झूले और अन्य विद्युत उपकरणों का संचालन केवल निरीक्षण और एनओसी जारी होने के बाद ही किया जा सकता है, ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वहीं नगर पालिका लखीमपुर ईओ संजय कुमार ने बताया कि एनओसी प्रक्रिया तेज़ी से पूरी कराई जा रही है और जल्द ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...