लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- विकास खंड मितौली के ग्राम पंचायत संडिलवा में सदाशिव दानी बाबा शिव मंदिर परिसर में में दशहरा मेला महोत्सव व श्री रुद्र महायज्ञ का 12 वां आयोजन चल रहा है। छठवें दिन हुई लीला में गौतम ऋषि ने इंद्र को अपनी पत्नी के साथ छल करने के लिए श्राप दिया। कथा का कलाकारों के द्वारा मनमोहक मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया गया। दशहरा मेला महोत्सव में पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जुगुल किशोर पहुंचे। राज्यसभा सांसद ने क्षेत्रीय दशहरा मेला महोत्सव को एक भव्य रूप प्रदान करने के लिए मेला कमेटी का उत्साह वर्धन किया। मेला कमेटी के दिलीप सिंह, मदन शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, दीपकमल अवस्थी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...