मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- मुरादाबाद। दशहरे को लेकर नगर निगम द्वारा जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। बुधवार को अवकाश के बाद भी नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने महानगर में होने वाली रामलीला मैदान के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई के निर्देश दिए। बताया कि वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई हैं। टीम के सदस्य शहर में होने वाली रामलीला स्थलों व उसके आसपास इलाकों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाएंगे। साफ-सफाई के अलावा सुबह-शाम फागिंग और एंटी लार्वा का स्प्रे भी कराया जाएगा। इसके अलावा रामलीला जाने वाले प्रमुख मार्ग यदि खराब हैं तो उनकी मरम्मत भी की जाएगी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया दशहरे के त्योहार को लेकर अधिनस्थों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा क्यूआरटी टी...