मुरादाबाद, मई 21 -- राष्ट्रीय पुजारी परिषद ने गंगा दशहरे पर 5 जून को रामगंगा में जल छुड़वाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी ज्योति सिंह को सौंपा। इसमें कहा गया कि गंगा दशहरे पर हिंदू समाज के लोग रामगंगा तट पर बच्चों के मुंडन, स्नान आदि करने जाते हैं। मगर रामगंगा में भैंसे रहती हैं। इनमें गोबर तक डाला जाता है। इससे हिंदू समाज की धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचती है। इन्हें भी रुकवाया जाएगा। परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने बताया एडीएम सिटी ने गत वर्ष की अपेक्षा और बेहतर व्यवस्था कराने की आश्वासन दिया दिया। पंडित नवल किशोर अवस्थी, विनोद शर्मा, पुजारी महेंद्र, श्याम शुक्ला, राकेश अत्रि, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...