नोएडा, सितम्बर 29 -- दो दिन बाद दशहरा है। इससे पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर में जाम से निपटने के लिए पूरा प्लान बना लिया है। दशहरा के मौके पर गुरुवार को सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-62 और महर्षि आश्रम के आसपास दोपहर दो बजे से देर रात तक वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। इन जगह दशहरा के मौके पर बड़े कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इन सभी जगह व्यवस्था संभालने के लिए 100 से अधिक यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से जाना होगा। कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ वाहन पास वाले लोग जा सकते हैं। इसको लेकर यातायात पुलिस ने योजना तैयार कर ली है। दशहरे के दिन यातायात से संबंधित कोई भी दिक्कत होने पर लोग हेल्प लाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। कोई भी वाहन निर्धार...