नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने त्योहारों को देखते हुए उपभोक्ताओं को राहत देने का बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने दशहरे पर बुधवार और गुरुवार को प्रदेशभर में गैर-जरूरी बिजली कटौती न करने के सख्त निर्देश दिए हैं। मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में डॉ. गोयल ने अधिकारियों से कहा कि इस दौरान गैर-जरूरी शटडाउन लेने से बचा जाए। अगर कहीं तकनीकी कारणों से कटौती करनी ही पड़े तो उसे कम से कम समय के लिए रखा जाए, ताकि आम जनता को असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि त्योहारों के समय लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। यह भी पढ़ें- यूपी में बारिश का दौर जारी रहेगा, 30 से अधिक जिलों में गरज-चमक, बिजली भी गिरेगी उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोय...