अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नुमाइश मैदान में दशहरे की तैयारियों को नगर निगम ने पूरी कर ली है। नुमाइश मैदान को समतल करने से लेकर सफाई का बुधवार को काम कराया गया। अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने नुमाइश मैदान की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया। पथप्रकाश विभाग ने लाइटों को लगाने का काम शुरू कर दिया है। 250 से अधिक लाइटें मैदान में लगाई जाएंगी, ताकि आने जाने वालों को परेशानी नहीं हो। दशहरे पर नुमाइश मैदान में रावण दहन किया जाता है। यहां की व्यवस्थाएं नगर निगम करता है। मेयर प्रशांत सिंघल व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने व्यवस्थाएं बनाने को निर्देश जारी किए थे। नुमाइश मैदान में बुधवार को नगर निगम के 300 से अधिक कर्मचारी लगे रहे। सफाई, छिड़काव, कूड़ा उठान, सड़कों की सफाई, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। जलकल विभाग को पानी के टैंकर,...