प्रयागराज, सितम्बर 21 -- प्रयागराज, संवाददाता। श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से रविवार को दशहरे का संदेश देते हुए पूरी भव्यता के साथ कर्ण घोड़ा शोभायात्रा निकाली गई। कमेटी के अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक, महामंत्री विजय सिंह व प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्त सौरभ की अगुवाई में शोभायात्रा हीवेट रोड स्थित चमेली बाई धर्मशाला से प्रारंभ हुई। यात्रा में भगवान सूर्य की भव्य चौकी और स्वदेशी अपनाएं जैसी झांकी लोगों को आकर्षित करती रही। यात्रा धर्मशाला से चलकर मोहत्सिमगंज, साउथ मलाका, पथरचट्टी से होकर कोठापार्चा, रामभवन, बताशा मंडी, जानसेनगंज व ठठेरी बाजार से होते हुए देर रात बादशाही मंडी पहुंचकर समाप्त हुई। लीला संयोजक धर्मेंद्र कुमार भइया ने बताया कि सोमवार को कमेटी के परिसर में रात आठ बजे गणेश पूजन और उसके बाद भगवान शिव मां पार्वती को कथा सुनाएंगे। रामल...