बागेश्वर, अगस्त 17 -- रामलीला कमेटी कांडा की बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया। तय किया कि दशहरे के दूसरे दिन से रामलीला की ट्रेनिंग की जाएगी। इसके लिए अभी से सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। कालिका मंदिर कांडा में रविवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कांडा की रामलीला जिले की अन्य रामलीलाओं से भिन्न है। यहां रामलीला के प्रमुख पात्रों की भूमिका बेटियां निभाती हैं। यहां रामलीला देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। कलाकारों को एक महीने तक तालीम दी जाती है। उसके बाद वह मंच संभालती हैं। इस बार भी रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। नए सदस्यों को जोड़ा गया है। दशहरे के दूसरे दिन से कलाकारों को तालीम देने का काम शुरू होगा। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष गुसाईं सिंह धपोला ने की। संचालन जितेंद्र वर्मा ने किया। इस मौ...