लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से देवकली के तीर्थ चंद्रकला आश्रम में दशहरा पूजन हवन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी रहीं। इस दौरान सभी ने हिन्दू एकता की शपथ ली। साथ ही कहा कि हम सब को सचेत रहते हुए अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति सतर्क रहना होगा। विशिष्ट अतिथि महंत प्रमोद दीक्षित, आचार्य संजय मिश्रा, भाजपा जिला मंत्री रश्मि गुप्ता भी उपस्थिति रहीं। पलिया कलां। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के कैम्प कार्यालय पर विजयादशमी पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय युवा प्रभारी लक्ष्य प्रताप भाटी ने कहा कि शस्त्र व शास्त्र दोनों प्रासंगिक है। विजयादशमी पर्व आदर्शो व मूल्यों का अद्वितीय संवाहक है। यह पर्व स...