मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। गंगनहर की वार्षिक सफाई को लेकर विजयादशमी से मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली को गंगाजल की सप्लाई बंद रहेगी। इस कारण इन शहरों को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी। गंगनहर के एक्सईएन विकास त्यागी का कहना है कि हरिद्वार से ही गंगनहर में विजयादशमी से दीपावली तक दो अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक गंगाजल की सप्लाई नहीं होगी। संबंधित विभागों को सूचना जारी की जा रही है। हर वर्ष दशहरा से दीपावली के बीच गंगनहर की सफाई को लेकर वार्षिक बंदी की जाती है। इस वर्ष विजयादशमी दो अक्तूबर को है। इस कारण दो अक्तूबर से दीपावली 20 अक्तूबर तक गंगनहर में गंगाजल सप्लाई बंद रहेगी। सिंचाई विभाग के गंगनहर खंड की ओर से शासन को सूचना भेज भेज दी गई है। नगर निगम, जल निगम और दिल्ली जल बोर्ड को भी जानकारी दी गई है। पानी की दिक्कत न हो तो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था का अन...