पलामू, सितम्बर 29 -- पलामू जिले की 80 फीसदी से अधिक की आबादी कृषि और पशुपालन पर निर्भर है। 2018-19 के पशु गणना के अनुसार पलामू जिले के करीब 12 लाख पशु हैं परंतु पशुओं का इलाज करने के लिए महज 13 पशु चिकित्सक कार्यरत हैं। जिले में पशु चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से कमजोर हो गया है। पशुपालन विभाग में राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाएं संचालित हैं जिसका क्रियान्वयन के लिए इन्हीं चंद डॉक्टरों के भरोसे है। इसके कारण पशुपालकों को समुचित मदद नहीं मिल रही है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में पलामू में पदस्थापित पशु चिकित्सक और तकनिशियों ने दैनिक रूटीन में होने वाली परेशानियों को साझा किया और निदान की उम्मीद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...