लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- परिषदीय स्कूलों में बच्चों को खाना बनाकर खिलाने वाली रसोइयों के लिए राहत भरी खबर है। दशहरा त्योहार से पहले रसोइयों के खाते में दो महीने का मानदेय भेजा जा रहा है। शासन ने बजट दे दिया है। जल्द ही खाते में धनराशि पहुंच जाएगी। रसोइया संघ ने मानदेय की मांग को लेकर कुछ दिन पहले ही ज्ञापन सौंपा था। जिले में 9196 रसोइया परिषदीय स्कूलों में तैनात हैं। रसोइया हर महीने खाना बनाकर बच्चों को खिलाती हैं। दो हजार रुपए मानदेय प्रतिमाह दिया जाता है। रसोइयों को मानदेय देने के लिए सरकार ने तीन करोड़ 38 लाख का बजट जारी किया है। बजट जारी होते ही बेसिक शिक्षा विभाग रसोइयों के खाते में यह धनराशि भेज रही है। जिला समन्वयक एमडीएम ऋतुराज सिंह ने बताया कि रसोइयों के खाते में दो महीने का मानदेय भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि चार-चार हजार...