औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- रफीगंज शहर के नुनिया टिल्हा के पास बने रेल ओवरब्रिज को दशहरा के पहले लाइटों से सजाया गया। अब यह रौशनी से जगमगाने लगा है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डॉ. गुलाम शाहिद ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण के तहत मुख्य बाजार, रफीगंज-शिवगंज पथ के बस स्टैंड, कासमा बस स्टैंड, तिवारी विगहा बस स्टैंड, डाकबंगला मोड़, महराजगंज मोड़, मुरली चौक, अब्दुलपुर और हाजीपुर समेत कई मुहल्लों और गलियों में लाइटें पहले ही लगाई जा चुकी हैं। प्रखंड रोड के पास आधा किलोमीटर लंबा रेल ओवरब्रिज अंधेरे में डूबा था, जिससे रात में आवाजाही करने वालों को परेशानी होती थी। प्राथमिकता के आधार पर ओवरब्रिज और आसपास लाइट लगाई गई। पूर्व उपमुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि माहिद खान, युवा राजद नेता शाहनवाज हुसैन, साजिद उर्फ़ टिंकू जी, सरफराज आलम उर्फ़ ...