नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- Horoscope Dussehra Rashifal: इस साल दशहरे के दिन ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है। सूर्य, बुध कन्या राशि में रहकर बुधादित्य योग का निर्माण करेंगे। गुरु मिथुन राशि, राहु कुंभ राशि में, शुक्र और केतु सिंह राशि में। मंगल तुला राशि में और शनि मीन राशि में रहेंगे। चंद्रमा धनु राशि में दोपहर 02:27 बजे तक रहेंगे फिर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही रवि योग, सुकर्मा योग और धृति योग जैसे खास योग बन रहे हैं। दशहरे पर गुरु ग्रह बुध के साथ मिलकर केंद्र योग बना रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 2 अक्टूबर की सुबह गुरु व बुध एक दूसरे से 90 डिग्री ओर स्थिति रहकर केंद्र दृष्टि योग बनाएंगे। वहीं, अगले दिन, 3 अक्टूबर को बुध गोचर कर तुला राशि में मंगल ग्रह के साथ युति करेंगे। ऐसे में शुभ योगों व ग्रहों की चाल से दशहरे पर कुछ ...