बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- दशहरा व चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों पर करें दंडात्मक कार्रवाई क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानाध्यक्षों को दिये कई दिशा निर्देश फोटो 11 शेखपुरा 03 - अपने कार्यालय में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दशहरा पर्व व निष्पक्ष चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों की अभी से ही पहचान कर दंडात्मक कार्रवाई शुरू करें। यह आदेश एसपी बलिराम कुमार चौधरी द्वारा गुरुवार को क्राइम मीटिंग में सभी थानाध्यक्षों को दिया है। एसपी कार्यालय में हुई क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ सहित सभी थाना के एसएचओ व पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया। एसपी ने बताया कि आने वाले दिनों में दशहरा, दीपावली व छठ महापर्व सहित चुनाव भी शुरू होगा। ऐसे में जिले की विधि व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लि...