लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- शहर के ऐतिहासिक दशहरा मेले में 4 सितंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो रही है। संस्कृतिक कार्यक्रमों के पहले दिन मेले में स्थानीय विद्वानों द्वारा रामायण संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रीरामचरितमानस की शिक्षाओं और प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर प्रकाश डाला जा रहा है। मेला अध्यक्ष कौशल तिवारी ने बताया कि दशहरा मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा किया जाएगा। संगोष्ठी में स्थानीय विद्वान रामायण के प्रमुख प्रसंगों और नैतिक संदेशों पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर भजन प्रस्तुति भी आयोजित की जाएगी। वहीं 5 सितंबर को रामायण संगोष्ठी आमंत्रित विद्वानों की उपस्थिति में आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश स्तर के विद्वान रामायण के महत्त्व और शिक्षाओं पर प्रकाश डालेंगे। मेले में आ...