लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 13 -- कफारा में चल रहे पारंपरिक दशहरा मेले के दूसरे दिवस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि आनंद मोहन त्रिवेदी ने पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि देवांश त्रिवेदी रहे। अध्यक्षता मेला अध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने की। संचालन राकेश मिश्र बजरंगी व सचिन शुक्ला, सुरेन्द्र पांडेय ने किया। पूजन कार्य आचार्य हरीश अवस्थी व पुजारी बद्री शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से संपन्न हुआ। कलाकारों ने भगवान राम, माता कौशल्या व दशरथ दरबार के दृश्यों को जीवंत कर दिया। जय श्रीराम के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा। इस अवसर राशीश अवस्थी, दिलीप तिवारी, अजय तिवारी, कृष्ण कुमार शुक्ला, पुनीत अवस्थी, संजय दीक्षित, तरसेम सिंह, अशोक निगम, सुनील निगम सहित गणमान्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...