नवादा, सितम्बर 22 -- नवादा, नगर संवाददाता। नगर पूजा समिति की बैठक शनिवार की रात इंदिरा चौक स्थित साहू सदन में हुई। अध्यक्षता नगर पूजा समिति के अध्यक्ष अंशुमान शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि दशहरा मेले में प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। डीजे नहीं बजाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही पूजा पंडालों में कमेटी के प्रमुख लोगों के नाम व मोबाइल नंबर और प्रशासनिक अधिकारियों का मोबाइल नंबर लगाया जाएगा। ताकि आवश्यकता पड़ने पर लोग संपर्क कर सकें। साथ ही पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। नगर पूजा समिति के अध्यक्ष ने सभी पूजा कमेटियों से अपील किया कि शांति व्यवस्था कायम करने में सहयोग करें। सभी पंडालों में बिजली का कनेक्शन प्राप्त कर लें। कटे हुए तार का प्रयोग नहीं करें। प्रशासन से फोरलेन अंडरपास पर लाइट और पुलिस बल की तैनाती की मांग की गई। ...