अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- लोधा, संवाददाता। गांव बरौठ छज्जूमल में गुरुवार को लगे दशहरा मेले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक अवैध पिस्टल लगाकर मेले में घूमने लगा। अचानक हथियार देखकर मेले में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल अंकित सिंह, एसआई नवदीप सोम व राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दबोच लिया। तलाशी में युवक के पास से एक अवैध पिस्टल 32 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार युवक की पहचान पवन पुत्र श्योराज सिंह निवासी ग्राम गोरना रसीदपुर थाना गभाना के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना में उपयुक्त बाइक भी बरामद करआरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...