कौशाम्बी, नवम्बर 2 -- सिराथू कस्बे में आयोजित हो रहे दो दिवसीय दशहरे मेले के दूसरे दिन शनिवार की रात पूरा नगर सतरंगी लाइट व झालरों से जगमगा उठा। भव्य सजावट के साथ निकाली गई मनमोहक झांकियों को देखने के दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रीराम द्वारा रावण वध का मंचन देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। नगर पंचायत सिराथू में देवउठनी एकादशी के मौके पर दो दिवसीय दशहरे मेले का आयोजन किया जाता है। दशहरा मेला के दूसरे दिन रात्रि मे कस्बे के धाता, मंझनपुर, ब्लाक व सैनी रोड को बेहतरीन लाइट व झालरों से सजाया गया था। जिसकी सतरंगी छटा से पूरा नगर जगमगा उठा। जिसे देखने के लिए क्षेत्र के आसपास के गांव के हजारों लोग पहुंचे। मेले में राधा-कृष्ण, भगवान श्रीराम, हनुमानजी, मां काली सहित दर्जनों देवताओं की भव्य झांकियां बेहतर सजावट के साथ निकाली गई। साथ ही दर्शक डी...