बरेली, अक्टूबर 8 -- नवाबगंज। पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कंजानाथ पटटी गांव में रामसेवक (51) अपने परिवार के साथ रहते थे। वह मेलों व अन्य स्थानों पर ठेला लगाते थे। पिछले एक सप्ताह से उन्होंने दशहरा मेले में ठेला लगा कर जलजीरा बेंच रहे थे। मंगलवार की रात वह अपने ठेले पर ही सो रहे थे। रात में किसी समय मौत हो गई। बुधवार सुबह जब लोगों ने उनके ठेले पर पहुंच कर आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं आया। लोगों ने देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...