प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- झूंसी। नई झूंसी क्षेत्र में गुरुवार को आयोजित दशहरा मेले के दौरान लड़कों के कई गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसके कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। हालात को काबू में करने के लिए स्थानीय पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। विवाद की शुरुआत गुरुवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी। उस समय कुछ लड़कों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसे लोगों ने बीचबचाव कर शांत करा दिया था। हालांकि रात में दशहरा मेले में यही दोनों गुट फिर से आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते लात-घूंसों के साथ-साथ लाठी-डंडे भी चलने लगे। इस मारपीट में एक युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रात भर अलग-अलग स्थानों पर कई गुटों के आपस में भिड़ने की सूचनाएं पुलिस को मिलती रहीं। स्थिति की गंभीरता को देखते ह...