हापुड़, अक्टूबर 2 -- दशहरा पर्व को लेकर बृहस्पतिवार को जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। शाम होते ही यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायवर्जन कर दिया। जिस कारण वाहन स्वामियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रामलीला मैदान में संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। देर रात तक रामलीला मैदान में लोगों की भीड़ मंचन देखने के लिए उमड़ पड़ी। बृहस्पतिवार को दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में शाम होते ही शहर और देहात क्षेत्र के लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। जिसके बाद शाम पांच बजे यातायात पुलिस ने शहर में रूट डायर्वजन करने की घोषणा कर दी। जिसके बाद निजामपुर से शहर के भीतर दिल्ली रोड पर आने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे-09 पर सोना पेट्रोल पंप के रास्ते शहर में भेजा गया। जबकि...