विकासनगर, सितम्बर 1 -- दशहरा मेला समिति सेलाकुई के पदाधिकारियों की समिति के अध्यक्ष रविदास चंगोल की अध्यक्षता में दशहरा मेले की तैयारी को लेकर बैठक हुई। मेला दो अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष रविदास चंगोल ने बताया कि इस बार तृतीय दशहरा मेले का आयोजन दो अक्तूबर को होने जा रहा है। मेला निगम रोड रामलीला मैदान में होगा। हर साल की तरह इस बार भी रावण, कुंभकर्ण, ओर मेघनाथ के पुतले जलाए जाएंगे। जिसके लिए दशहरा मेला समिति ने अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि समिति में कुछ नए सदस्यों को भी शामिल किया गया है। बैठक में उपाध्यक्ष राजू बिजल्वाण, सचिव अशोक कुमार झाबा, सहसचिव अमरजीत चंगोल, कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र गोनियाल उपस्थित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...