पलामू, अक्टूबर 3 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर शहरी क्षेत्र में राहगीरों से 30 सितंबर की रात में लूट करने के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से लूट की सामग्री के साथ एक देशी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी पांच आरोपियों के खिलाफ पूर्व का भी आपराधिक इतिहास है। एक आरोपी इंटरस्टेट आपराधिक गैंग का सदस्य हैं जबकि अन्य चार के खिलाफ छतरपुर थाने में एक से अधिक मामले दर्ज हैं। छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव ने बताया कि आरोपियों ने लगातार कई घटनाओं को अंजाम दिया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पलामू जिले के छतरपुर थाना की पुलिस ने 3 दिन पहले मंदेया मोहल्ला स्थित ओवर ब्रिज के पास मोबाइल लूट की ...