निज संवाददाता, सितम्बर 30 -- जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बंसी बीघा पुल के समीप सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा गया है। घटना स्थल के जांच के दौरान पुलिस को मृतक के शव के समीप से दो मोबाइल सेट बरामद हुआ है। इस मामले में थाना अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि युवक की पहचान नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत तहवल बीघा गांव निवासी शिवकुमार प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है। मृतक के पिता शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि उसका बेटा अपने कई साथियों के साथ दशहरा का मेला देखने को लेकर इस्लामपुर बाजार निकला था लेकिन देर रात वापस नहीं लौटने पर जब उस...