उरई, सितम्बर 6 -- जालौन। संवाददाता रामलीला भवन में रामलीला कमेटी द्वारा दशहरा मेला समिति की घोषणा की गई। जिसमें दशहरा मेला और रावण के पुतले के दहन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में दशहरा मेला समिति को लेकर बैठक का आयोजन रामलीला भवन पर किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुशील गुप्ता नावर को अध्यक्ष पद पर चुना गया। महामंत्री पद पर रामशरण विश्वकर्मा एवं कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल को चुना गया। कमेटी को जिम्मेदारी दी गई कि रावण वध के लिए रामलीला भवन से बाराहीं देवी मेला स्थल पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाए। बताया कि पिछले वर्ष बारिश और जलभराव के चलते रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया था। अब ऐसा व्यवधान न आने पाए इसका ध्यान रखा जाए। मेला ग्राउंड को पहले से ही समतल कर लिया जाए और पानी की न...