हापुड़, अक्टूबर 1 -- दशहरा पर्व बृहस्पतिवार (आज) मनाया जाएगा। शहर के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में दशहरा मेला देखने के लिए शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में लोग यहां आएंगे। ऐसे में वाहनों का रूट डायर्वजन रहेगा। इसलिए यातयात पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर वाहनों के लिए रूट डायवर्जन को लागू करने का निर्णय लिया है। शहर की रामलीला में रावण का दहन शुक्रवार तड़के होगा। इसलिए रामलीला में लोग सुबह तक मौजूद रहेंगे। दशहरा पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेले को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए खास प्लान बनाया गया है। मेले में शहर के साथ साथ आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लेते हैं। रामलीला मैदान में रावण दहन तड़के होता है। जिस वजह से शहर और देहात के लोग मेला स्थल पर रहते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए...