नौतन, अक्टूबर 3 -- बिहार के बेतिया में ससुराल गए एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना नौतन थाना क्षेत्र दक्षिण तेल्हुआ के नौराही गांव की है। मृत युवक उपेन्द्र राम उम्र 35 वर्ष की मार पीटकर जान ले ली गयी। उसके भाई ने पत्नी, सास, ससुर, साला पर मार डालने का आरोप लगाया है। घटना की सुचना पर दल-बल के साथ पहुंचे सदर डीएसपी टू रजनीश कांत प्रियादर्शी और फौरेंसिक जांच टीम ने घटना के हर पहलू की बारिकी से जांच पड़ताल की। डीएसपी ने घटना स्थल पर जानकारी भी जुटाई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस बावत सुगाव थाना सुगौली जिला पुर्वी चम्पारण के मृतक के भाई संतोष राम ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उनके भाई की शादी नौ वर्ष पहले दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के नौराही निवासी मानदेव राम की...